
- परिजनों को एक लाख की मदद, पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मां
Sultanpur : 31 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी अब मैदान में उतर आई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर सोमवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल बहलोलपुर पहुँचा और मृतका के परिजनों से मुलाकात की।
सपा नेताओं ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद सौंपी। प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। नेताओं ने कहा कि पुलिस को शीघ्र मामले का खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। यदि न्याय में देरी हुई तो सपा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान, पूर्व विधायक अनूप सांडा, महासचिव सलाउद्दीन, धर्मेंद्र सोलंकी, रामकुमार भोजवाल, प्रदीप गुप्ता, जानकी पाल, प्रवीण निषाद, स्वामीनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य रामशंकर यादव और प्रभा सक्सेना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री