Prayagraj : जान हथेली पर रखकर स्टंट करते युवा, प्रशासन मौन

  • यूट्यूब और सोशल मीडिया की सनक ने युवाओं को मौत के खेल में धकेला, थाना प्रभारी बोले- बख्शा नहीं जाएगा

Prayagraj, Kaundhiara : सड़कों पर स्टंटबाजी का खतरनाक खेल अब खुलेआम चलता दिखाई दे रहा है। कुछ लापरवाह और दुस्साहसी युवाओं के लिए सड़कें यातायात का माध्यम नहीं रह गईं, बल्कि मौत का खेल खेलने का अखाड़ा बन चुकी हैं। बिना हेलमेट, बिना सुरक्षा उपकरण और तमाम ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर ये युवा बाइक से ऐसे करतब दिखा रहे हैं मानो अपनी नहीं बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खिलौना समझ लिया हो।

सोमवार को करछना जारी मार्ग के गिधौरा गाँव के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें नचना गाँव निवासी गुलाब कुमार प्रजापति पुत्र दुर्बली प्रजापति बाइक का हैंडल छोड़कर बार-बार स्टंट करता नजर आया। लगभग एक मिनट लंबे इस वीडियो में युवक कई बार बेहद खतरनाक करतब करता दिखा। पूछे जाने पर युवक ने खुद स्वीकार किया कि उसने मुंबई में रहकर स्टंट करना सीखा है। इतना तय है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और युवाओं को मौत के खेल की ओर धकेल रही हैं।

स्कूल के बच्चों और राहगीरों की जान जोखिम में

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब सार्वजनिक मार्ग पर हुआ, जहां आम लोग, महिलाएं और स्कूली छात्र-छात्राएं भी लगातार आ-जा रहे थे। ऐसे में जरा सी चूक किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती थी। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे दुस्साहसी युवाओं पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो मासूम जिंदगियां इसकी कीमत चुकाएंगी।

प्रशासन की चुप्पी से बढ़े हौसले

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से ऐसे युवाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। न तो नियमित गश्त दिखती है और न ही कोई कार्रवाई। यही वजह है कि ये वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं और युवक खुद को “हीरो” समझकर सड़कों को अपनी स्टंटबाजी का मैदान बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही किसी भी समय निर्दोषों की जान ले सकती है।

यूट्यूबर दे रहे खतरे को बढ़ावा

एक और चिंताजनक पहलू यह है कि कुछ यूट्यूबर ऐसे वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया पर प्रचारित कर युवाओं को और भड़का रहे हैं। ये वीडियो क्लिक और व्यूज के लालच में बनते हैं, लेकिन नतीजा समाज को एक खतरनाक दिशा में धकेल रहा है। अंधी नकल में पड़कर युवक अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग – हो सख्त कार्रवाई

ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे युवाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। महज चालान काटना या चेतावनी देना पर्याप्त नहीं होगा। जरूरत है लाइसेंस रद्द करने, भारी जुर्माना लगाने और जेल भेजने जैसी सख्त कार्रवाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महज मौज-मस्ती नहीं बल्कि कानून का मखौल और निर्दोषों की जिंदगी से खिलवाड़ है।

इस मामले में कौंधियारा थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है और युवक की पहचान की पुष्टि कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यातायात नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। स्टंट करने वाले युवाओं पर लाइसेंस निलंबन, चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ऐसे खतरनाक करतब से रोकें, क्योंकि यह केवल उनकी ही नहीं, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी घातक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें