Sitapur : संदना में अवैध क्लीनिक का भंडाफोड़, मेडिकल स्टोर से भर्ती मिले 5 मरीज

Gondlamau, Sitapur : सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर स्थित माही मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा था।

स्थानीय अखबारों में प्रकाशित खबर के बाद कार्रवाई की गई। डिप्टी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। टीम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार, जितेंद्र सिंह, विजय और पवन सेठ शामिल थे।

जांच के दौरान क्लीनिक में 5 मरीज भर्ती मिले। इनमें बसहीडीह की एक महिला, गोपारामऊ के सलमान, ऋषभ और आशीष शामिल थे। सभी मरीजों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके से दवाइयां और जांच से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए। क्लीनिक का संचालक मौके से फरार हो गया।

टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। डॉ. कमलेश कुमार ने थाना संदना में मामला दर्ज कराने की मांग की है। इसके अलावा मछरेहटा क्षेत्र के गौरिया चौराहे पर स्थित शर्मा पाली क्लीनिक को भी सील किया गया।

छापेमारी की खबर से क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर और अवैध अस्पताल बंद मिले।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें