
- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
Banda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को जिले के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी करेंगे। इस दौरान भाजपाई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देंगे। बताया गया है कि 17 सितंबर को भाजपाई रक्तदान भी करेंगे।
सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्वच्छता अभियान, अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर में अखंड पाठ व रुद्राभिषेक, जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण और रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने कार्यकर्ताओं से आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव जीतने के लिए धरातल पर काम करना जरूरी है। एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदाता बनाने के काम में जुटने का आह्वान किया। कहा कि प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 और प्रत्येक सेक्टर से 200 वोट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं को इस लक्ष्य तक पहुँचकर चुनाव में जीत दर्ज कराने की जिम्मेदारी उठानी होगी।
इस मौके पर सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक संतोष गुप्ता संतू, उत्तम सक्सेना, धीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह परिहार, जमुना प्रसाद पांडेय, ममता त्रिपाठी, अखिलेशनाथ दीक्षित, निखिल सक्सेना, मनीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष राजपूत, राजेश गुप्ता रज्जन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री