Jalaun : चोरी की वारदात, जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सुभाष नगर इलाके में रविवार की देर रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और ई-रिक्शा की किस्त के लिए रखे साढ़े 7 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

पीड़ित उमेश पांडेय ने बताया कि कल महालक्ष्मी का व्रत था, इसलिए घर के सभी सदस्य कॉलोनी में गए हुए थे। आज सुबह वापस लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। घर में जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात और ई-रिक्शा की किस्त के लिए रखी साढ़े 7 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें