Maharajganj : जीएसटी सुधारों पर परतावल में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भव्य स्वागत

Partawal, Maharajganj : नगर पंचायत परतावल ब्लॉक सभागार में सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम कसौधन के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में व्यापारियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंत्री को माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में लिए गए फैसले आम आदमी, छोटे कारोबारियों और निर्यातकों के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में किए गए बदलाव लागू होंगे, जिसके बाद करीब 400 उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी। साथ ही व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा का प्रीमियम करमुक्त हो जाएगा।

इस अवसर पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुधार नागरिकों, किसानों और व्यापारियों सहित सभी वर्गों के लिए उपयोगी साबित होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रघुनाथ कसौधन, निर्भय सिंह, विवेक पटेल, इंद्रजीत तिवारी, पुनीत पाण्डेय, बलराम उपाध्याय, अजय गौतम सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें