कटड़ा में भारी बारिश से भूस्खलन, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग बंद…16 घंटे रुकी बनी-बसोहली मार्ग पर आवाजाही

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली। देर रात कटड़ा में हुई तेज बारिश से माता वैष्णो देवी के पारंपरिक यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुआ और मलबा जमा हो गया। कठुआ के बनी-बसोहली मार्ग पर टिकरी के पास भी भूस्खलन के कारण 16 घंटे तक आवाजाही ठप रही। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे। बीआरओ की टीम ने लगातार प्रयास कर मार्ग को बहाल किया।

जम्मू में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम को हल्की बारिश हुई। दिनभर उमस ने लोगों को परेशान किया। श्रीनगर सहित कश्मीर के अन्य जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम 18.8 डिग्री रहा। बनिहाल, बटोत, कटड़ा, भद्रवाह, पहलगाम और गुलमर्ग में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया।

कटड़ा में सांझी छत और भवन मार्ग पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर आने से रास्ता बाधित हो गया। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी रातभर मार्ग साफ करने में जुटे रहे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें और श्राइन बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करें। खराब मौसम के कारण रविवार से शुरू होने वाली यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया था।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तियार अहमद के अनुसार, इस साल जम्मू संभाग के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। 19 सितंबर तक कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है और 20 सितंबर तक मानसून के लौटने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े – वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें