‘डरने की कोई जरूरत नहीं…’, दिशा के पिता जगदीश पाटनी से CM योगी ने की बात, कहा- बदमाशों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

 

बरेली: यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व पुलिस अधिकारी जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर बात की। योगी ने परिवार को आश्वस्त किया कि अपराधियों को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा और सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

जगदीश सिंह पाटनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर फोन कर उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। योगी ने कहा कि यूपी पुलिस बदमाशों को हर हाल में पकड़कर सख्त कार्रवाई करेगी।

फिलहाल दिशा अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई हैं। बरेली में उनके पिता, मां पद्मा पाटनी, बहन खुशबू पाटनी और भाई सूर्यांश पाटनी रहते हैं। बड़ी बहन खुशबू, जो आर्मी से रिटायर अधिकारी हैं, ने कुछ समय पहले संत अनिरुद्धाचार्य बाबा के महिला विरोधी बयानों की आलोचना की थी। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं।

अब घर पर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर परिवार को दहशत में डाल दिया। घटना के बाद जगदीश पाटनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गैंग के सदस्य वीरेंद्र चरण ने दावा किया कि यह हमला उनके द्वारा कराया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि “यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अगर दोबारा हमारे धर्म या संतों का अपमान किया गया तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।” साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि वे भी हमारे धर्म का अनादर करने से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें