Basti : लालगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को दबोचा

Lalganj, Basti : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सर के निर्देश पर, बस्ती पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। लालगंज थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद 14 सितंबर 2025 को रात करीब 9 बजे, ग्राम बांसपार स्थित बरम बाबा मंदिर के पास घेराबंदी की गई।

इस दौरान पुलिस ने उमेश यादव उम्र 30 वर्ष, पुत्र भागीरथी यादव, निवासी ग्राम गोनार, थाना लालगंज को हिरासत में लिया। उमेश के पास से चोरी की गई एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर UP51AL 5613) बरामद हुई। यह मोटरसाइकिल थाना लालगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 213/2025 से संबंधित है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें