
Jhansi : मऊरानीपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। नवीन मेला ग्राउंड के पास चलती कार अचानक आग के गोले में बदल गई। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
झाँसी के मऊरानीपुर मेला ग्राउंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक चलती कार में आग लग गई। कार में सवार पति-पत्नी ने जैसे ही धुआँ उठता देखा, तुरंत कार छोड़कर अपनी जान बचाई। चंद ही सेकंड में कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
वहीं, मेले में खड़ी फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, परवारीपुरा निवासी कैलाश प्रजापति अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर को दिखाने आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही मेला ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी कार में भीषण आग लग गई।
कैलाश प्रजापति ने बताया, मैं पत्नी के साथ डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहा था। अचानक कार से धुआँ निकला। हम तुरंत उतरकर भागे। देखते-देखते कार में आग भड़क गई। शुक्र है कि हम सुरक्षित बच गए और फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी।