Basti : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक निरीक्षण भवन में हुई संपन्न, पत्रकार हितों पर की गयी चर्चा

Rudhauli, Basti : प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुधौली कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक निरीक्षण भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि श्री परशुराम वर्मा जी की उपस्थिति में हुई।

संगठन और पत्रकार हितों के संदर्भ में हुई इस चर्चा में संरक्षक डॉ. एस.के. सिंह जी ने निकट भविष्य में होने वाली परिचर्चाओं और संगठन की मीटिंग में समय पर उपस्थित होने पर जोर दिया। क्योंकि अक्सर संगठन के पत्रकारों की उपस्थिति में देरी देखी जाती है। जिला संगठन की ओर से उपस्थित संगठन मंत्री श्री वर्मा जी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही जिले में भव्य पत्रकार सम्मेलन कराया जाएगा। साथ ही संगठन के साथियों की मदद से एक स्मारिका अभिव्यक्ति का अनावरण भी किया जाएगा।

तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने पत्रकार हितों पर जोर दिया और कहा कि हमारा संगठन सदा पत्रकारों के साथ खड़ा रहा है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहेगा।

बैठक में आगामी 16 सितंबर को जिलाधिकारी बस्ती को संगठन द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन की तैयारी पर भी चर्चा की गई, जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने और समय पर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचने पर जोर दिया गया।

इस मौके पर मोहम्मद असलम ‘शांदा बस्तवी’, सत्य प्रकाश बरनवाल, शंकर यादव, मोहित कसौधन, राजन चौधरी, नीरज कुमार चौधरी, रमेश, श्रवण कुमार पाण्डेय, गुंजेश्वरी प्रताप सिंह और संतोष कसौधन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें