
Gondlamau, Sitapur : गोंदलामऊ क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात बैसौली गाँव की अस्थाई गौशाला में एक बार फिर तेंदुआ घुस आया, जिससे 127 गौवंश की जान खतरे में पड़ गई। इस घटना ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।
लगातार तीसरी घटना, सीसीटीवी में कैद
यह पहली बार नहीं है जब तेंदुआ इस गौशाला में घुसा है। इससे पहले 1 और 3 सितंबर को भी तेंदुआ यहाँ आया था और दो बछड़ों को अपना शिकार बनाया था। इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने गौशाला के पास पिंजरा भी लगाया था।
रविवार रात की घटना गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे घबराकर तेंदुआ भाग गया। इस बार किसी भी गौवंश या ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान राजेश ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कई गाँवों में दहशत का माहौल
गोंदलामऊ क्षेत्र के अढनापुर, बरताल, अनोगी, संदना, गैथा, महेशपुर और रघुनाथपुर जैसे कई गाँवों में भी बाघ और तेंदुए देखे जाने की खबरें आ रही हैं। इस कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीण खेतों में अकेले जाने से कतरा रहे हैं और बच्चे भी घर के बाहर खेलने से डर रहे हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर लगातार कॉम्बिंग कर रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया