Maharajganj : ड्रोन व चोरी की अफवाह से रतजगा कर गांवों की रखवाली कर रहें ग्रामीण

भास्कर ब्यूरो

Brijmanganj – Maharajganj :  थाना क्षेत्र बृजमनगंज के अधिकांश गांवो में रात में ड्रोन उडने व चोरी होने की अफवाह फैलने से ग्रामीणों में  दहशत का माहौल है। ऐसे में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है। हालात यह है कि किसी न किसी गांव में रात्रि दस बजे के बाद चोर आने  की  अफवाह फैलने से ग्रामीण एकत्रित होकर जगह जगह घूम कर रतजगा कर रहे है। बृजमनगंज  क्षेत्र के लेहड़ा, नयनसर, महुलानी, फुलमनहां, नपं बृजमनगंज, समेत क्षेत्र के अन्य गांवों में  रात में ड्रोन दिखाई देने  के कारण  चोरी की घटना का अफवाह जंगल में आग की तरह फैल रही है।

तो वही कुछ दिन रात्रि में क्षेत्र के सिकंदरा गांव में ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई देने पर  ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया लोग टार्च और लाठी डंडे के साथ एकत्र होकर ड्रोन खोजना शुरू कर दिए लेकिन ड्रोन का पता नहीं चला ग्रामीणों का आरोप है कि चोर ड्रोन के सहारे रेकी कर रहे है और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।

जिसके कारण गांव के लोग रात में लाठी डंडा टार्च लेकर जगह जगह पहरा कर रहे है। क्षेत्र के राम बेलास, भूलन,   शिवशंकर, रियाज  ,अखिलेश, आदि ने बताया कि कई दिनो से चोर आने की खबर सुनकर  लोगों में दहशत है। जिसके कारण रतजगा कर पहरेदारी कर रहे है लोग। इस संबध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की इस तरह के अफवाह फैलने के सूचना मिल रही है।

रात्रि गस्ती बढ़ाई गई है। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान  नहीं देने व किसी भी प्रकार की  संदिग्ध व्यक्ति या  वस्तु   दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए लोगों  को जागरूक किया जा रहा है। लोग अफवाहों से बचे कही कोई संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें