Sultanpur : ताल बचाने की मुहिम तेज, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Jaisinghpur, Sultanpur : रैहदावताल के संरक्षण को लेकर सोमवार को किसानों और ग्रामीणों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। उप जिलाधिकारी (न्यायिक) शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने ताल के प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखने की मांग की।

आंदोलन की अगुवाई कर रहे मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि यह ताल कभी किसानों की जीवनरेखा हुआ करता था। यहां की उपजाऊ मिट्टी पर धान की लहलहाती फसलें और पशुओं के लिए भरपूर चारा मिलता था। कमल के फूल और सारस पक्षियों की मौजूदगी इसकी खूबसूरती बढ़ाती थी। लेकिन व्यापारिकरण की दौड़ ने ताल की तस्वीर बिगाड़ दी है। किसान कर्ज़ और भुखमरी से जूझ रहे हैं।

कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि रैहदावताल हमारी धरोहर है, प्रशासन को धान की फसल का उचित मुआवजा देना चाहिए और कमल व सारस जैसे प्राकृतिक खजानों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

ग्राम प्रधान मंजू ने कहा कि रैहदावताल को ताल ही बने रहना चाहिए, यह महज किसानों की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है। कथा वाचक शनि मिश्र ने भी आंदोलन को भावी पीढ़ी की रक्षा से जोड़ते हुए समर्थन दिया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान रामचंद्र, गंगाराम, बबन यादव, राजवंती, सुशीला, सावित्री देवी, कृष्ण निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें