Bahraich : शौच गए युवक को तेंदुए ने उतारा मौत के घाट

  • मूर्तिहा के हरखपुर गांव निवासी था 26 इंदल

Bahraich : बहराइच में एक दर्दनाक घटना हुई है। बहराइच के थाना मूर्तिहा इलाके के हरखापुर गांव में शौच गए 26 वर्षीय युवक इंदल पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर आया था। युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और हांका लगाया, जिसके बाद तेंदुआ इंदल के शव को छोड़कर भाग गया।

घटना के मुख्य बिंदु

  • स्थान: बहराइच के थाना मूर्तिहा इलाके के हरखापुर गांव
  • पीड़ित: 26 वर्षीय इंदल
  • हमला: झाड़ियों से निकले तेंदुए ने इंदल पर हमला किया
  • कार्रवाई: पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बहराइच में हाल ही में वन्य जीवों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। तेंदुए और भेड़िए के हमले में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हुई है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें