
कानपुर। काकादेव स्थित हास्टल में रहने वाली छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय की बीएमआरआइटी (बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी) की छात्रा पलकधर ने रविवार देर शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा मूलरूप से फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज रजीपुर की रहने वाली थी।
हास्टल कर्मचारियों ने छात्रा को फंदे पर लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा काकादेव के रानीगंज स्थित सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के एवी गर्ल्स हास्टल में अपने रूम पार्टनर आराध्या के साथ चौथी मंजिल पर रहती थी।
पलकधर अवसाद और एंजाइटी से पीड़ित थी। रविवार शाम रूम पार्टनर आराध्या बाहर गई थी और अकेली पलकधर कमरे में थी। जब मेस संचालक ने दरवाजा खटखटाया और जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से देखने पर शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्रा का शव उतारा।

काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा की मेडिकल फाइल में अवसाद का जिक्र था। स्वजन से आत्महत्या के कारणों की पूछताछ की जाएगी।
कोचिंग हब में बढ़ रही चिंता:
काकादेव कोचिंग मंडी में हजारों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हास्टलों में रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में अवसाद और हताशा में कई छात्रों ने आत्महत्या की है, लेकिन काउंसलिंग या मानसिक स्वास्थ्य सहायता के कोई ठोस प्रयास नहीं हुए।
पिछली घटनाओं में शामिल हैं:
- 8 सितंबर 2025: कानपुर देहात के पुखरायां निवासी करण सिंह का 19 वर्षीय बेटा सृजन पाल ने आत्महत्या की।
- 22 मई 2025: गोंडा के मनकापुर बाजार निवासी नीट की तैयारी कर रही छात्रा करीना मिश्रा ने आत्महत्या की।
- 9 मार्च 2024: नीट की तैयारी कर रहे छात्र नवनीत शाक्य ने ऑनलाइन सट्टे में नुकसान के बाद जान दे दी।
ये भी पढे़ – GST अपडेट : मसाले खरीदने से पहले जान लें नया टैक्स ढांचा…जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगा