Basti: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Rudhauli, Basti : नगर पंचायत के शांति नगर वार्ड में एक विवाहिता ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका 27 वर्षीय श्यामराजी की शादी ढाई वर्ष पहले रुधौली कस्बे के शांति नगर वार्ड के निवासी अखिलेश के साथ हुई थी। उसका पति बाहर रहकर रोजी-रोटी कमाता है।

रविवार रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब वे उठे, तो श्यामराजी का कमरा अंदर से बंद था। अंदर से आठ माह की बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजनों ने खिड़की से झाँककर देखा तो श्यामराजी साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतका के मायके वालों और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें