Kasganj : स्वराज ग्रुप का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Kasganj : भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) के एक ओर आरोपी सुरजीत सत्यदर्शी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ढोलना थाना पुलिस सुरजीत को न्यायालय में पेश करेगी, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा।

आरोप है कि कुलदीप पांडेय के भाई और गुट के कार्यकर्ता जिले में फर्जी संगठन बनाकर किसानों को गुमराह करते और अवैध उगाही में लिप्त रहते थे। इससे पहले पुलिस राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, उनके छोटे भाई आशीष पांडेय और चाचा अजय पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

दरअसल, पुलिस को अजय पांडेय के घर पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान भाकियू स्वराज के नेताओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की। जांच में कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की गई। सुरजीत को “कानून का कीड़ा” बताया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी से स्वराज गुट के नेताओं में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें