Sitapur : विधानसभा की पंचायती राज समिति करेगी दौरा, देखेगी हकीकत

  • तीन जिलों के अफसरों संग सीतापुर में होगी बैठक

Sitapur : उत्तर प्रदेश विधान सभा की ‘पंचायती राज समिति’ (2024-2025) के लखनऊ एवं अयोध्या मंडल के द्वितीय अध्ययन भ्रमण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। समिति16 और 17 सितंबर 2025 को दो मंडलो लखनऊ और अयोध्या मंडलों का दौरा करेगी, जिसमें बैठकों के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण शामिल है।

16 सितंबर 2025 (मंगलवार):

सुबह 10:00 बजे: लखनऊ विधान भवन स्थित सभापति के कार्यालय कक्ष में समिति की बैठक होगी। सुबह 10:30 बजे समिति विधान भवन से सीतापुर के लिए प्रस्थान करेगी।
दोपहर 12:00 बजे सीतापुर स्थित विकास भवन सभागार में आगमन होगा।
दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक लखनऊ मंडल के जनपद सीतापुर, लखीमपुर व हरदोई के जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में वर्ष 2023-24 से 31 अगस्त, 2025 तक संबंधित जिलों की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला-पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में विभिन्न योजनाओं में आवंटित धन, व्यय, कराए गए कार्य और शेष कार्यों का वर्षवार विस्तृत विवरण पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, दिनांक 22 नवंबर 2024 को लखनऊ मंडल की बैठक में सभापति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या पर भी विचार एवं कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
शाम 03:30 बजे सीतापुर के विकास भवन सभागार से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें