
Ghaziabad : देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीपी वेवसिटी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में वेव सिटी पुलिस ने काफी समय से वांछित चल रहे एक शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में मिले गो अवशेष के मामले में था वांछित। एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वेवसिटी पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात बदमाशों द्वारा गौ हत्या कर देना तथा रघुनाथपुर नहर पुल के पास नहर में गौ अवशेष मिलना।
जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वेवसिटी पर उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। वेवसिटी पुलिस ने गौकशी की घटना करने वाला अभियुक्त अनस उर्फ पोपा पुत्र साबू उर्फ साबुद्दीन नि० पुरानी पैंठ कस्बा डासना को कम्पोजिट विद्यालय तिराहा डासना के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान बताया कि सर मै पुरानी पैंठ डासना का रहने वाला हूँ और मैं वर्ष 2020 लॉकडाउन से ज्यादा रूपये कमाने के लिए बिलाल पुत्र जहीर निवासी किले वाली मस्जिद के पास डासना जो वेव सिटी थाने की इसी मुकदमे में गाजियाबाद जेल में बन्द है।
उसके साथ मिलकर गौकशी का काम करता था और गाजियाबाद में जगह जगह में गौ मांस को रूपये कमाने के लिए बेचता था और इसी काम में मैं पहले भी कई थानों से जेल गया हूँ और जमानत पर आया था और फरार होकर यही काम कर रहा था और मैं किसी काम से अपने घर डासना आया था और डासना से वापस जा रहा था कि मैं पकडा गया। बदमाश अनस उर्फ पोपा के विरुद्ध थाना वेव सिटी पर गौवध निवारण अधि० का एक, एनडीपीएस का एक तथा थाना कविनगर पर दो गौवध निवारण अधि० एवं एक चोरी का तथा थाना मसूरी पर दो गौवध निवारण अधि०, हत्या का प्रयास/आयुद्ध अधि० का एक अभियोग, NDPS Act का एक अभियोग, गैंगस्टर एक्ट का एक अभियोग तथा थाना निवाडी में एक गैंगस्टर एक्ट व गौवध निवारण अधि० का एक अभियोग पंजीकृत हैं।