लखनऊ : चप्पल फैक्ट्री खोलने के बहाने बच्चों का किडनैप, फिरौती की मांग…पूछताछ में खुले कई राज

Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीजी कॉलोनी से दो मासूम बच्चों—अर्जुन सिंह (12) और प्रद्युम्न यादव (8)—का अपहरण कर उनके परिवार से 10-10 लाख रुपये फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और 24 घंटे के भीतर दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया।

स्टार्टअप के लिए चुना गलत रास्ता

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में विजय ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह चप्पल बनाने की फैक्ट्री खोलना चाहता था, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसने अपराध का रास्ता अपना लिया। आरोपी महज आठवीं पास है और जल्दी पैसा जुटाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर किडनैपिंग की योजना बनाई।

बच्चों पर रखी नजर, फिर किया अगवा

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तीन दिन तक कॉलोनी में बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखता रहा। मौका मिलने पर उसने बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया और परिजनों को धमकी भरे मैसेज भेजकर कुल 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

पुलिस की तत्परता से नाकाम हुई साजिश

फिरौती की मांग मिलते ही परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बच्चों को एक ठिकाने पर छिपाकर रखा था ताकि आसानी से पैसे वसूल सके, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने उसकी साजिश नाकाम कर दी।

साथी की तलाश में जुटी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अपहरण की योजना में उसका एक दोस्त भी शामिल था, जिसकी तलाश जारी है। इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि बच्चों के परिवार ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें