
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी मां की डांट से नाराज़ होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित मां ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी.के. सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नगर निवासी रेखा देवी पत्नी मनोज कुमार के अनुसार, 12 सितम्बर की शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने अपनी 15 वर्षीय बेटी आयुषी को बिलाल से बात करने से मना किया। इस पर नाराज़ होकर आयुषी घर से कहीं चली गई। जानकारी होने पर काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली तो रेखा देवी ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की।
पुलिस के अनुसार, लापता किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री