
Bahraich : थाना रूपईडीहा क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और मात्र चार दिन में ही नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने यह सफलता रविवार शाम सोरहिया रोड के किनारे तलाश अभियान के दौरान हासिल की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक दीनानाथ सागर, कांस्टेबल रविंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा को तत्काल जांच में लगाया गया। टीम ने लगातार प्रयास किए और आरोपी के ठिकानों की तलाश कर सुरागों के आधार पर नाबालिग को सकुशल ढूंढ निकाला।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को रुपईडीहा क्षेत्र की नई बस्ती से नाबालिग लड़की के लापता होने पर परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बरामदगी के बाद पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण और अन्य विधिक कार्रवाइयों के लिए जिला मुख्यालय बहराइच भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल