
Bahraich, Jarwal :रात के अंधियाले में ड्रोन को आसमान पर उड़ते देख लोग तरह-तरह की आशंकाओं में डूब गए। वहीं, शरारती तत्वों की हरकत को भी नकारा नहीं जा सकता। यह घटना रात 1:30 बजे की है, जब गर्मी के कारण लोग अपने छतों पर सो रहे थे। अचानक लोगों की जुबान से निकला कि आसमान पर ड्रोन उड़ रहा है। पल भर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग बार-बार चिल्लाने लगे जागते रहो, जागते रहो।
यह वाकया नगर पंचायत जरवल के वैराकाजी मोहल्ले का है, जहां के लोग रात के अंधेरे में आसमान में उड़ते ड्रोन को देखकर काफी परेशान हो गए।
इस संबंध में वैराकाजी के प्रत्यक्ष दर्शी और मोहल्ले के निवासी कमाल अहमद खान ने बताया, “मुझे नींद से उठाकर आदिल सागीर, जैन नजीर, नसीब अहमद और सावेज आदि ने कहा कि आसमान में ड्रोन उड़ रहा है। वे लोग काफी भयभीत दिखाई दिए।”
सूचना मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ड्रोन के उड़ने की खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
मुझे किसी ने सूचना नहीं दी, फिर भी देखता हूं
जरवल। उक्त घटना के संबंध में जरवल चौकी इंचार्ज शिवम कनौजिया ने बताया कि अब तक हमें ड्रोन की किसी ने सूचना नहीं दी है, फिर भी एहतियात के तौर पर स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल