Hamirpur : बाजार की भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

  • उल्टियां बंद न होने से बच्चों की हालत नाजुक

Maudaha, Hamirpur : साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम ढुनगवां में तालाब के किनारे लगी साप्ताहिक बाजार में रविवार को एकाएक हड़कंप मच गया। कारण पता किया गया तो लोग चिल्लाए भागो, मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग छिपने के लिए सुरक्षित जगह तलाशने लगे। इस घटना में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में प्रेमा 60 पत्नी सुभाष, कृष्ण दत्त 40 पुत्र रामनारायण, आयुष 2 पुत्र महेश, चंद्रगुप्त 08 पुत्र मुकेश, अंजलि 8 पुत्री महेश, जानवी 4 पुत्री मुकेश, शोभा 28 पत्नी मुकेश, सुभाष 60 पुत्र रामलाल, सभी निवासी ग्राम ढुनगवां, के साथ आधा दर्जन से अधिक दुकानदार शामिल हैं। मधुमक्खियों के हमले से ये सभी घायल हो गए।

एम्बुलेंस के एमटी अरविन्द कुमार और पायलट अवधेश ने सभी घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनकी उल्टियां लगातार जारी हैं।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें