
Prayagraj : नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुंगारी गांव के यादव बस्ती में रविवार को 23 साल के एक प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। घरवाले भागकर मौक पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। घरवालों ने पुलिस को जानकारी न देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
युवक की मौत से घर में कोहराम मचा रहा। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव में यादव बस्ती के रहने वाले अर्जुन यादव के तीन बेटे है। पिता अर्जुन किसानी करते है। बड़ा बेटा अश्वनी यादव 23 वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सुबह वह घर में इनवर्टेर का प्लक लगाने लगा। उसी वक्त करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।वह जमीन पर गिरा तो घरवालों को कुछ गिरने की अवाज सुनाई दी। जिसके बाद घरवाले भागकर पहुंचे तो अश्वनी जमीन पर गिरा पड़ा था। घरवाले
उसे अस्पताल लेकर जाते उससे पहले वह दम तोड़ चुका था।
घटना के बाद घरवालों ने पोस्टमॉर्टम के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Bahraich : निशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज का लाभ