
- दैनिक भास्कर का सराहनीय कदम
- दैनिक भास्कर कार्यालय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
- मस्तिष्क व नसों से सम्बन्धित बीमारियों का हुआ मुफ्त इलाज
- लगभग 200 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज का लाभ
Bahraich : बहराइच के दैनिक भास्कर कार्यालय पर हुआ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन। बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 200 मरीजों का मुफ्त इलाज कर एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है l इसपर दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी कुतुब अंसारी ने कहा आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, हमारा प्रयास है कि ऐसे लोगों को मुफ्त चिकित्सा की सुविधा का लाभ मिल सके जो गरीब तबके के लोग है आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे है l इसी लिए आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे जिससे हर गरीब, वंचित , असहाय का इलाज हो सके। अगर शरीर के किसी भी अंग में झुनझुनाहट होती है, शरीर सुन्न हो जाता है, दिमागी बुखार चढ़ जाता है लकवा फालिज या ब्रेन अटैक हो जाता है चक्कर या मिर्गी आने लगती है।
मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है। तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है अब आपके ही बहराइच शहर में, एआरटीओ रोड बरूहा मोड के पास दैनिक भास्कर कार्यालय के निकट ईवा क्लीनिक पर आपको इन सभी बीमारियों से निजात मिल सकती है। जहां न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अतुल कुमार पांडे एमबीबीएस एमडी मेडिसिन, फ्रॉम केजीएमयू, मस्तिष्क एवं नस रोग विशेषज्ञ। द्वारा सप्ताह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक परामर्श दिया जाता है। तो अब आपको भारी भरकम फीस वह ढेर सारी दवाओं से निजात पाना है तो ईवा क्लीनिक पर एक बार अवश्य जाएं। क्योंकि ऐसे अनुभवी डॉक्टर आपके बहराइच शहर में मिलना मुश्किल है।
रविवार को दैनिक भास्कर कार्यालय के निकट ईवा क्लीनिक पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां करीब 200 मरीजों को डॉ अतुल कुमार पांडे द्वारा मुफ्त मपरामर्श दिया गया है। क्लीनिक का पता है, निकट दैनिक भास्कर कार्यालय आरटीओ रोड बरुहा मोड़ नाजिरपुरा बाईपास बहराइच।
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur : खुटार में जलौनी लकड़ी बीनने पर वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट