
- खुटार वन रेंज गंगसरा चौकी के थे वनकर्मी, 25-25 सौ रुपये लेकर छोड़ा, डीएफओ से शिकायत
Shahjahanpur : मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां खुटार थाना क्षेत्र के सिमरा वीरान के जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गए गांव टाहखुर्द कलां के ग्रामीणों के साथ खुटार वन रेंज गंगसरा चौकी के वनकर्मियों ने पकड़ कर पीट दिया और छोड़ने के लिए 25-25 सौ रुपये लिए। ग्रामीणों ने यह आरोप लगाकर वन अधिकारियों से कार्यवाई की मांग की है। घटना की जानकारी डीएफओ को दी गई है। डीएफओ ने जांच कराकर कार्यवाई करने की बात कही है।क्षेत्र के गांव टाहखुर्द कलां निवासी गुड्डू शर्मा, रिंकू शर्मा, नजमुल खान, बशीर खान, मोहम्मद शाह, मुखिया, सरजू आदि लोगों ने बताया कि रविवार को वह सभी सिमरा वीरान जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गए थे।
तभी खुटार वन रेंज गंगासरा चौकी के वनकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया और पूछताछ की। वनकर्मियों ने लकड़ी बीनने वाले लोगों से गाली-गलौज कर डंडों से पिटाई कर दी। इससे शरीर में गुम चोटें आई है। जबकि मोहम्मद शाह को वनकर्मियों ने पेड़ में बांधकर पीट दिया। इससे उनके पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई है। वनकर्मियों ने सभी को एक स्थान पर बैठाकर 25-25 सौ रुपये की मांग रख दी और बाद में छोड़ने की हामी भरी। इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो मौके पर पहुंचे। जहां मांग पूरी होने के बाद वनकर्मियों ने सभी को छोड़ दिया। उधर, पीड़ित गुड्डू शर्मा व रिंकू शर्मा ने बताया कि वह लोग खाली घूमने गए थे और वापस आ रहे थे। तभी वनकर्मियों ने उन्हें पकड़ कर डंडों से पीटा।
क्या बोले संबंधित अधिकारी
वहीं इस संबंध में डीएफओ विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि वनकर्मियों ने लकड़ी बीनने वालों के साथ मारपीट और धन उगाही की है। तो मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।