Hardoi : तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Hardoi : बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 45 वर्षीय जयपाल पुत्र पन्नालाल के तालाब में डूबने की आशंका जताई गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौके पर पहुंच गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना पाकर राजस्व विभाग के लेखपाल रामप्रताप, बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद राय, पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार और सिपाही अंशुमान सैनी मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे और तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया। राजघाट से राजू गुट की गोताखोर टीम के सदस्य नीरज राजपूत, विमलेश राजपूत, नितिन राजपूत, अबरार (फर्रुखाबाद) और कौशल (जरेसनामऊ) ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला।

शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले के सभासद ऋषि राजपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक जयपाल शौच के लिए तालाब किनारे गए थे, तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरे और डूब गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मोहल्ले में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें