Shahjahanpur : कैम्पा कोला की एजेंसी दिलाने के नाम पर 4 लाख 58 हजार की ठगी

  • सपा सांसद नीरज मौर्य के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई एफआईआर

Shahjahanpur : मामला यूपी के शाहजहांपुर का हैं जहां एक युवा व्यापारी से कोका कोला एजेंसी दिलाए जाने के नाम पर चार लाख 58 हजार की ठगी हो गई। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन अल्हागंज पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की एक न सुनी। कई हफ्ते से थाने के चक्कर काट रहे व्यापारी ने ठगी की बात आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य को बताई । इस दौरान सांसद नीरज मौर्य ने पुलिस से कार्यवाही की बात कही तो थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अल्हागंज क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी एक दुकानदार को कैंपा कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 4 लाख 58 हजार रुपए ठग लिए। गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा ने बताया कि गूगल पर ऑनलाइन कैंपा कोला कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी के लिए आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने भी इसके लिए आवेदन किया था। बाद में एक व्यक्ति ने अपने को कैंपा कोला कोल्ड ड्रिंक कंपनी का अधिकारी बताते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा साथ ही उसके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भेजा गया। आरोप है अपने को केंपा कोला का अधिकारी बताने वाले शख्स ने सिक्योरिटी के नाम पर 7 अप्रैल 025 को उसने 49500 रुपए बैंक ऑफ़ इंडिया चेंबूर के खाता संख्या67231040009527 ,9 अप्रैल को इसी बैंक की मुंबई शाखा में 1 लाख रुपए खाता संख्या 428 4201194000007732 पुनः डलवाए। इसके बाद एग्रीमेंट के नाम पर 55 हजार रुपए आर बी एल बैंक शाखा चैंबुर में डलवाए। माल खरीद के लिए 99 हजार रुपए कोटक बैंक शाखा चैंबुर मैं डलवाए गए।

एडवांस माल बुकिंग के लिए दो बार में 50-50 हजार रुपए शाहजहांपुर की केनरा बैंक में डलवाए। बार-बार रुपए खाते में डलवाने पर उनको ठगे जाने का एहसास हुआ। जब उसने फोन पर संबंधित व्यक्ति से एजेंसी लेने के लिए इनकार करते हुए जमा की गई रकम मांगी तो उसने एजेंसी कैंसिल करने के लिए 55 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर खाते में डालने के लिए कहा और साथ ही उसने विश्वास दिलाया कि एजेंसी समाप्त करके 24 घंटे के अंदर जमा की गई रकम वापस बैंक खाता मैं पहुंच जाएगी। उसके आश्वासन पर उन्होंने 55 हजार रुपए केनरा बैंक खाता शाहजहांपुर में डलवा दिए। जब इस मामले की जानकारी की तो पता लगा कि यह खाता जुबेर नाम के व्यक्ति के नाम का है उन्होंने जुबेर का पता संबंधित बैंक मैनेजर से बताने के लिए कहा तो उसने उसका पता नहीं बताया। ऑनलाइन ठगी होने से सबंधित शिकायत पत्र ऑनलाइन साइबर क्राइम शाखा को दिया। इसके बाद एक प्रार्थना पत्र स्थानीय पुलिस कोभी दिया। जिसका संज्ञान ले कर जांच करते हुए पुलिस ने दो- माह के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

वहीं इस मामले की जांच कर रहे एसआई अजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है निष्कर्ष पर पहुंचने तक कुछ समय लगेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें