डीएम ने दिया सहारा : बिन मां की तीन निर्धन बेटियों का स्कूल में दाखिला

देहरादून। निर्धन परिवार की बिन मां की तीन बेटियों का जिला प्रशासन ने स्कूल में दाखिला करा दिया है। स्कूल ड्रेस पहनें शिक्षा के मंदिर में पहुंचे इन बालिकाओं के चेहरे खिल दिखे।

विगत सप्ताह में तीन छोटी बहनों की बड़ी बहन सरिता ने जिलाधकारी संविन बसंल से अपनी व्यथा सुनाई थी। उसने बताया था कि उनकी माता की डूबने से मृत्यु हो गई है, पिता बेरोजगार हैं। तीन बहनों की शिक्षा-दीक्षा विवाह तक की जिम्मेदारी उस पर है व फीस देने के पैसे नही हैं। बहनों की स्कूल की शिक्षा छूट गई है। सरिता ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तीन बहनों को स्कूल में दाखिला दिलाने तथा जीएमडीआईसी को सरिता को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने को निर्देशित किया था।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सरिता की 3 बहनों को राप्रावि लाडपुर, रायपुर में प्रवेश मिला। सरिता को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर योग्तयानुसार सेवायोजित करने के डीएम के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जीएमडीआईसी को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसे जल्द रोजगारपरक प्रशिक्षण के साथ सेवायोजित तथा स्वरोजगार से जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें