
भास्कर ब्यूरो
Maharajganj : समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक एवं पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवि गौड़ उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. रवि गौड़ ने कहा कि गौड़ समाज का हित केवल समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संविधान, नौजवान, किसान और महिलाएं खतरे में हैं, ऐसे में समाजवादी विचारधारा ही देश को सही दिशा दे सकती है। उन्होंने गौड़ समाज से अपील की कि वे समाजवादी पार्टी से जुड़कर 2027 में पार्टी की सरकार बनाने में योगदान दें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, प्रणय गौतम, श्रवण पटेल, मख्खू प्रसाद, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजमंगल गौड़, छात्र सभा अध्यक्ष यगदत्त पासवान, राजेश निषाद, राजकुमार निषाद, जिला महासचिव समसुद्दीन अली और विजय कुमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर फिरोज आलम, गोरख यादव, शत्रुधन कन्नौजिया, अमरनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गौड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। कार्यक्रम में सामाजिक एकता, राजनीतिक जागरूकता और संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया गया।