Jalaun : प्रेमिका के साथ मिलकर दादी हत्या कांड का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी निवासी ग्राम भदेवरा की नातिन व उसके प्रेमी द्वारा हत्या कर दी गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 195/25 धारा 103(1) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी जिसमें दिनांक 13 सितम्बर 2025 को कोतवाली पुलिस व स्वांट टीम ने 32 घण्टे के अंदर ही घटना में शामिल अभियुक्ता पल्लवी उर्फ मिनी पुत्री कृष्ण विहारी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम भदेवरा को आला कत्ल सिलबट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया था और बांछित अभियुक्त दीपक पुत्र रामलाल निवासी ग्राम तोरन थाना रेढर की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायीं गयीं थी जिसे पुलिस ने दिन रबिबार को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त दीपक को सूरज ज्ञान महाविद्यालय के सामने जालौन रोड कोंच से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 सितम्बर 2025 को मैं अपनी बहिन रोशनी के घर ग्राम भदेवरा आया हुआ था तथा मेरी पल्लवी की फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैट हुई तो मैने पल्लवी को बताया कि मैं भदेवरा आया हुआ हूं रात करीब 11:00 बजे मैं पल्लवी के घर गया उस समय पल्लवी की दादी सो रही थी मैं पल्लवी के कमरे में गया हम दोनों आपस में प्रेम प्रसंग की बातचीत कर रहे थे तभी दादी की आंख खुल गई और उन्होंने हम दोनों को देख लिया और चिल्लाने का प्रयास किया तो मैंने पास में रखे हुए पत्थर के सिल को उठाकर दादी के सिर में मार दिया जिससे दादी चारपाई पर ही लहू लोहान होकर बेहोश हो गई तथा पत्थर का सिल टूट कर नीचे गिर गया।

तब पल्लवी ने भी बट्टा से दादी के सर में दो-तीन बार किया तो दादी चारपाई पर ही मर गई उसके बाद पल्लवी और मैं बाथरूम में हाथ धुल लिए और मैं अपनी बहन रोशनी के घर चला गया और सुबह जल्दी से निकल गया आज मैं लखनऊ जाने के लिए निकला था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार कांस्टेबल राहुल सिंह महिला कांस्टेबल अर्चना शामिल रही उक्त को पुलिस पड़कर कोतवाली ले आई और विधिक कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें