
Banda : सत्ताधारी भाजपा के साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी स्नातक एमएलसी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को जिला सपा कार्यालय में आयोजित बैठक में स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
बैठक की शुरुआत पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ की गई। सपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत व स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मेहनत करें और जीत दर्ज कराकर अपनी ताकत का अहसास कराएं।
झांसी-प्रयागराज क्षेत्र के मौजूदा स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से मेहनत के दम पर जीत दोहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत का तोहफा मिला था, इसे इस बार भी अपने पास ही रखने की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष व स्नातक एमएलसी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव के पिता और मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नासिर खान की माता के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
बैठक का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया। बैठक में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल, इंद्रजीत यादव, शिवकरण पाल, उमेश यादव, प्रमोद गुप्ता राजा, आमिर खान, सुमन दिवाकर, शगुफ्ता सिद्दीकी, अरुण यादव, राजकुमार गुप्ता राजू, नेतराम वर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल