
Dubeypur, Sultanpur : स्वच्छ भारत अभियान की चमक दमक के बीच करौंदिया देहात चुनहा की गलियां और नालियां हकीकत बयां कर रही हैं। सफाई कर्मियों की लापरवाही ने गांव की तस्वीर बिगाड़ दी है। जगह-जगह नालियां गंदगी से पट चुकी हैं, कीड़े-मकोड़ों का जमावड़ा हो गया है, मगर सफाई कर्मियों का कोई अता-पता नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जिला पंचायत विभाग और पंचायत राज अधिकारी को शिकायत की गई, लेकिन न तो सफाई हुई और न ही जिम्मेदारों ने संज्ञान लेना जरूरी समझा। सप्ताह बीत गए, पर हालात जस के तस हैं।
रेलवे पावर हाउस के पास रहने वाले संतोष पांडेय बताते हैं कि सफाई कर्मी कभी–कभार आते भी हैं तो केवल बाहरी लेबर लगाकर औपचारिकता निभा जाते हैं। सवाल उठाने पर वे नाराज़गी दिखाने लगते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान ही जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण जमीनी स्तर पर दम तोड़ रहा है, तो सफाई व्यवस्था में सुधार कैसे होगा
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल