
- पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सपा सांसद को सौंपा ज्ञापन
- सांसद ने शिक्षकों के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
Banda : सभी कार्यरत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पार करने की अनिवार्यता के संबंध में सुप्रीम काेर्ट के फैसले के बाद शिक्षक समुदाय में आक्रोश बढ़ रहा है। शिक्षक संघों के नेता शिक्षकों को टीईटी से छूट देने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर डटे हुए हैं। इसीक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने रविवार को सांसद को ज्ञापन सौंपा और मांगों का समर्थन करने की बात कही। जिस पर सपा सांसद कृष्णा पटेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
रविवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र व मंत्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी श्यामू की अगुवाई में शिक्षकों का समूह बबेरू कस्बा स्थित बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल के आवास पर पहुंचा। जहां शिक्षकों ने उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिक्षकों की सेवा नियमावली के विपरीत है और न्याय संगत नहीं है। कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष ठीक तरह से नहीं रखा, जिसके चलते अदालत से ऐसा निर्णय आया है।
शिक्षकों के ज्ञापन के समर्थन में सपा सांसद कृष्णा पटेल ने शिक्षकों की समस्याओं को संसद में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिक्षक हितों के विपरीत हुए निर्णय पर विचार करने और पुर्नविचार याचिका के माध्यम से अपना पक्ष मजबूती रखते हुए शिक्षकों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार को अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नया कानून बनाने की बात भी कही है। इस मौके पर शिक्षक अनूप तिवारी, आलोक कुमार, विद्याभूषण, रविकरण सैनी, रामकिशोर साहू, मनोज कुमार, राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, रौनक अालम, मुस्ताक, पुष्पराज सिंह, राजेश वर्मा, राजकुमार मिश्रा, कन्हैया लाल, दशरथ प्रसाद, अशोक कुमार विमल, ममता सिंह, शशिकला दीक्षित, गीता सिंह समेत तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल रहे।