
Ghaziabad : थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा करीब नौ दिन पूर्व हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 सितंबर को पीड़ित द्वारा थाना टीला मोड़ पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने वादी के पोते सावेज पुत्र रशीद उम्र करीब 17 वर्ष को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसका उपचार ज़ीटीबी अस्पताल में चल रहा था। पुलिस द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी बीच घायल सावेज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की गंभीरता से की गई जांच में अज्जू पुत्र ज्ञानी, मोहित उर्फ चुल्लू पुत्र प्रताप और अनूप पुत्र श्योराज तीन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो आरोपी अज्जू उर्फ ज्ञानी निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद तथा मोहित उर्फ चुल्लू पुत्र प्रताप निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि तीनों आरोपी अक्सर डी-मार्ट के पीछे कृष्णा विहार के जंगल में बैठकर नशा किया करते थे। बीते 5 सितंबर को भी तीनों आरोपी वहीं बैठकर नशा कर रहे थे, तभी कुछ दूरी पर फरुखनगर का रहने वाला सावेज भी अपने चचेरे भाई उम्र करीब 7–8 वर्ष के साथ बैठकर नशा कर रहा था। उसी दौरान नशे की हालत में सावेज ने तीनों आरोपियों को गाली दे दी। इसी बात को लेकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी अज्जू नामक आरोपी ने अपने पास से तमंचा निकालकर सावेज को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल