Basti : ड्रोन और चोरी की अफवाहों को लेकर जनता से रूबरू हुए डीआईजी

Haraiya, Basti : नगर पंचायत के रामलीला मैदान में डीआईजी संजय त्यागी ने ड्रोन और चोरी की घटनाओं को लेकर आम जनमानस से सीधा संवाद कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं लोगों से अफवाहों की सच्चाई जानने के लिए पुलिस टीम के साथ हर्रैया क्षेत्र का भ्रमण कर जनता को जागरूक किया ।

उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि अफवाह फैलाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा की बिना जन सहयोग के पुलिस अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकती है। जन संवाद के दौरान कई नागरिकों ने अपनी बातो को बेबाकी के साथ रखा रखते हुए । आकाश में उड़ने वाले ड्रोन के बारे में कहा कि लोग भ्रमित हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि उनके पास कोई ड्रोन नहीं है। एएसपी ओपी सिंह ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि चोरी और ड्रोन का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार आसमान में दिखने वाली चीजें एयरपोर्ट की फ्लाइट भी हो सकतीहै। अगर ड्रोन दिख रहा है तो उसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाती, इसलिए लोगों में भ्रम पैदा होता है।चोरी जैसे अपराधों में लाखों रुपये खर्च कर ड्रोन का इस्तेमाल करना व्यावहारिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ड्रोन उड़ाया है तो नियम अनुसार उसे थाने पर पंजीकृत कराना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में ड्रोन मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस बेगुनाहों को नुकसान पहुचाने के बजाय अपराधियों तक पहुचने के लिए सजग है। कहा कि संदिग्ध दिखने पर लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनपद के नियंत्रण कक्ष का नंबर 9454401933 है, जिस पर 24 घंटे कभी भी कॉल किया जा सकता है। इस दौरान डीआईजी के साथ भारी पुलिस बल के साथ एएसपी ओपी सिंह, सीओ संजय सिंह, एसएचओ तहसीलदार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें