Bahraich : महसी के बाद कैसरगंज में भेड़िए का कहर, एक ही रात में दो लोग घायल

Bahraich : कैसरगंज इलाके में भेड़िए का आतंक जारी है। महसी के बाद कैसरगंज में भेड़िए ने एक ही रात में दो वारदातों को अंजाम दिया। भेड़िए ने महिला सरती देवी और पुरुष मदन को जख्मी कर दिया। महिला के हाथ को नोचा गया और पुरुष की गर्दन पर वार किया गया।

घटना की मुख्य बातें

  • स्थान: बहराइच के कैसरगंज इलाके का मंझारा तौकली
  • पीड़ित: महिला सरती देवी और पुरुष मदन घायल
  • इलाज: दोनों को CHC फखरपुर में भर्ती कराया गया
  • भेड़िए का आतंक: कैसरगंज में लगातार वारदातों से ग्रामीण दहशत में

हाल ही में बहराइच में भेड़िए के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल भी भेड़िए के हमले में 10 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई थी और करीब 60 लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें