
- दो आरोपित गिरफ्तार, 1 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और 10,000 नकद बरामद, 15 से अधिक चोरी के मामलों का खुलासा, अवैध तमंचा भी बरामद
Gola Gokarnath, Lakhimpur Kheri : थाना गोला पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से करीब एक लाख रुपये के कीमती जेवरात, दस हजार रुपये नकद तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम निजामपुर निकटी, थाना एवं जिला खीरी तथा हरिश्चन्द्र निवासी बीबीपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जिला सीतापुर के रूप में हुई है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार सुबह करीब 4:40 बजे सोनारीपुर मोड़ से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। योगेन्द्र के पास से एक तमंचा बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध थाना गोला में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जनपद खीरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनके कब्जे से ग्राम अजमतपुर, गुलौला, प्रतापपुर, पिपरी नारायणपुर, रसूलपुर, मुस्तफाबाद, गोपालापुर व तिनावा जैसे कई गांवों से संबंधित चोरी का माल बरामद हुआ है। इन मालों में पीली व सफेद धातु के मांग टीका, झाले, अगूंठी, करधनी, जेवरी, हथतोड़, बिछिया, मंगलसूत्र, चेन, पायल, सिक्के, मटरमाला, नथुनी आदि शामिल हैं। बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है, जबकि नकद बरामदगी की राशि दस हजार रुपये है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि योगेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ जनपद संतकबीर नगर व खीरी में चोरी, आपराधिक षड्यंत्र, नकबजनी व अवैध शस्त्र अधिनियम सहित कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हरिश्चन्द्र के खिलाफ थाना गोला में चार गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस टीम में थाना गोला से उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद, हेड कांस्टेबल संजय मिश्रा, कांस्टेबल उर्वेश सिंह और कांस्टेबल कपिल रावल शामिल रहे। इसके अतिरिक्त स्वाट टीम लखीमपुर खीरी एवं सर्विलांस सेल की भी भूमिका अहम रही। स्वाट टीम से उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, कांस्टेबल श्री ओम मिश्रा, गोल्डन, सिकंदर, अरुण कुमार, विकास चौहान और विकास यादव की उपस्थिति रही। सर्विलांस सेल से कांस्टेबल ऑपरेटर शरद शुक्ला और कांस्टेबल महताब आलम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।