
भास्कर ब्यूरो
Chauk Baajaar, Maharajganj : नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर-4 सेनानी नगर में नाली निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। स्थानीय वार्डवासी पवन कुमार चौधरी पुत्र राम विजय चौधरी सहित तमाम लोगों ने निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं की शिकायत की है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और सरिया का कम प्रयोग कर जल्दबाजी में काम निपटाया जा रहा है, जिससे नाली की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वार्डवासियों का कहना है कि यदि इसी तरह लापरवाही जारी रही तो नाली कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो जाएगी। उन्होंने मांग की है कि निर्माण कार्य की तत्काल उच्चस्तरीय जांच हो और जिम्मेदार ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और वार्डवासियों की नाराज़गी लगातार बढ़ रही है।
इस संबंध में जब ठेकेदार निहाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत चौक के ओमप्रकाश यादव से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।