Moradabad : सड़क हादसा में दो मासूमों की दर्दनाक मौत, डीसीएम टक्कर मारकर फरार

Moradabad : जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर रविवार को दो मासूम बच्चों की ज़िंदगी तेज़ रफ़्तार डीसीएम की चपेट में आने से समाप्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में कोहराम का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे घर से बकरियों का चारा लेने निकले थे। इसी दौरान सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही डीसीएम ने अनियंत्रित होकर दोनों बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चे सड़क पर ही तड़पते रह गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन समेत फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। लोगों में आक्रोश साफ देखा गया। वहीं, सूचना पाकर कुन्दरकी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण डीसीएम चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

गौरतलब है कि मुरादाबाद में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जलालपुर मार्ग पर रफ्तार पर काबू पाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि आगे ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

थाना कुंदरकी प्रभारी ने बताया कि डीसीएम के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी गई थी, जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी ने कहा कि जल्दी ही डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें