दरोगा पर फायरिंग करने वाले हरियाणा के आरोपी ने देहरादून में खुद को मारी गोली, मौत

हरियाणा के जींद जिले से बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार आई पुलिस टीम के एक दरोगा को आरोपी ने शनिवार को गोली मार दी थी। गोली दरोगा के पेट और कोहनी में लगी, जिसके बाद वह घायल हो गए। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ऋषिकेश के एम्स रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की जांच के अनुसार, उप निरीक्षक सुरेंद्र अपनी टीम के साथ जींद जिले में एक फरार बदमाश की तलाश में हरिद्वार पहुंचे थे। यह बदमाश एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था।

पुलिस को बदमाश की लोकेशन रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास मिली थी। जब पुलिस टीम बस अड्डे के पास उसकी तलाश कर रही थी, तो आरोपी को नजर आते ही वह भागने लगा। जैसे ही दरोगा सुरेंद्र ने उससे पकड़ने का प्रयास किया, दोनों के बीच हाथापाई हुई और वे जमीन पर गिर गए।

इस दौरान, बदमाश ने अपने पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे सुरेंद्र लहूलुहान हो गए। इसके बाद, बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, हरिद्वार में रविवार को घेराबंदी के दौरान आरोपी ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास अपने एक परिचित अधिवक्ता के यहां ठहरा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने अपने ऊपर गोली चला दी। हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास हुई इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : NDA सीट शेयरिंग पर फिर जीतनराम मांझी ने रखी डिमांड,कहा- ’15 सीट नहीं मिली तो 100 पर लड़ेंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें