
Hyderabad News : हैदराबाद में नई NCERT किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का विरोध तेज हो गया है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा पर मुसलमानों को विभाजन का जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि विभाजन के लिए वीर सावरकर और माउंटबेटन जिम्मेदार थे, न कि मुसलमान। साथ ही, ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि NCERT की नई किताबों से महात्मा गांधी की हत्या के तथ्य को हटा दिया गया है।
ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बीजेपी ने NCERT का पाठ्यक्रम बदल दिया है। मुसलमानों को बंटवारे का जिम्मेदार बताया जा रहा है। हम विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वीर सावरकर ने पहली बार विभाजन के नारे लगाए थे और माउंटबेटन विभाजन के मुख्य जिम्मेदार हैं। उनका यह भी तर्क था कि उस समय की कांग्रेस सरकार के कारण ही विभाजन हुआ था, इसलिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराना अनुचित है।
असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा, “नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था? यह भी किताबों से हटा दिया गया है।”
बता दें कि NCERT के नए पाठ्यक्रम में विभाजन के कारणों का उल्लेख करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस नेताओं और वायसराय माउंटबैटन को जिम्मेदार ठहराया गया है। 17 अगस्त को असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को जिन्ना का नया अवतार बताया था। मोमिन ने कहा, “वो (राहुल गांधी) मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभा रहे हैं। वो जिन्ना का नया अवतार हैं।”
यह भी पढ़े : PM Modi Assam Visit : दरांग में पीएम मोदी बोले- ‘मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं’