
Shahjahanpur : खुटार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक कपड़ा व्यापारी सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात वाहन ने कपड़ा व्यापारी की कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार कपड़ा व्यापारी जनपद पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला करीमगंज निवासी कलीम रजा उर्फ लल्ला 30, मोहल्ला खान खां कब्रिस्तान के पास रहने वाले चालक भोला उर्फ नवी हसन 57 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहल्ला करीमगंज निवासी कपड़ा व्यापारी इरशाद रजा 32 घायल हो गया।
यह सड़क हादसा रविवार सुबह तड़के पांच बजे खुटार-पूरनपुर रोड पर लौंहगापुर जंगल में हुआ। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने कार में फंसे दोनों मृतकों और घायल को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
सूचना पाकर प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान जानकारी मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 सेवा एंबुलेंस कर्मी राकेश मौर्या, मनोज कुमार की मदद से घायल इरशाद रजा को खुटार सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, इरशाद रजा के ममेरे भाई कलीम रजा एक साथ कपड़ा थोक का कारोबार करते हैं। दिल्ली से कपड़ा लाकर सिलाई कर बाद में सप्लाई करते हैं। रविवार सुबह करीब चार बजे बेगनार गाड़ी से कपड़ा भरकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे। कुछ देर बाद फोन से इरशाद रजा ने घटना की जानकारी दी, तो घर में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। लेकिन किस वाहन ने कार में टक्कर मारी है, इसका कुछ पता नहीं चल पाया।
पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को देखकर आशंका जता रही है कि किसी गेहूं भरे ट्रक, डीसीएम या पिकअप से टक्कर हुई होगी। शायद ओवरटेक करते समय कार का अगला हिस्सा दूसरे वाहन के पिछले हिस्से में घुस गया और यह हादसा हो गया। मौके पर गेहूं पड़ा भी मिला है। हालांकि, पुलिस टक्कर मारने वाले की तलाश कर रही है।
मृतक कलीम रजा की पत्नी खुशनुर, पिता रहिशुद्दीन, मां मीनत और भाई रिहान का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या बोले खुटार थाना प्रभारी
इस मामले में खुटार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। तलाश की जा रही है। आशंका है कि कपड़ा व्यापारी की कार अज्ञात वाहन के पिछले हिस्से में टकराई है, जिससे हादसा हुआ। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। जांच चल रही है। तहरीर मिलते ही पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
फुफेरे-ममेरे भाई कलीम रजा और इरशाद रजा
इरशाद रजा के ममेरे भाई कलीम रजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों भाई एक साथ कपड़ा थोक विक्रेता का काम करते हैं। रविवार सुबह इरशाद अपने ममेरे भाई कलीम रजा और चालक नवी हसन के साथ वाहन से कपड़ा की बिक्री करने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। तभी खुटार लौंहगापुर जंगल में हादसा हो गया। हादसे में इरशाद के ममेरे भाई कलीम रजा और चालक नवी हसन की जान चली गई। इससे घर में कोहराम मचा हुआ है।
आठ माह पूर्व खुशनुर का हुआ था निकाह
जनपद पीलीभीत के अमरिया की रहने वाली खुशनुर का निकाह आठ माह पूर्व फरवरी में पूरनपुर निवासी कलीम रजा के साथ हुआ था। रविवार को हादसे में पति कलीम रजा की जान चली गई। खुशनुर आठ माह की गर्भवती है और घर में खुशियां आने वाली हैं। लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही पिता का साया उठ गया।
इरशाद की हो चुकी है शादी तय
घायल इरशाद रजा की शादी पीलीभीत के गोपालनगर से तय हुई है और दो माह में ही होनी है। लेकिन रविवार को हादसा हो गया, जिससे इरशाद रजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
तड़पते रहे घायल… चली गई दो की जान
माना जा रहा है कि लौंहगापुर जंगल में अज्ञात वाहन ने कपड़ा व्यापारी की कार में टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। रविवार सुबह पांच बजे हादसा हुआ। लेकिन घायल कार में फंसे तड़पते रहे और दो लोगों ने दम तोड़ दिया। करीब छह बजे राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो घायल इरशाद रजा को एंबुलेंस से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिससे उनकी जान बच गई।