
Mirzapur : राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ चुनार मार्ग पर लूसा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर दूरी पर पश्चिम दिशा में ददरा हिनौता गांव के पास बने रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
लूसा स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चुर्क थाने की जीआरपी टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। वह लाल रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहने हुए था।
पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।