
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। शेष ज़िलों मेंं कहीं-कहींं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में शनिवार रात से बारिश जारी है। बारिश के चलते टिहरी जिले में चम्बा-ऋषिकेश मार्ग बगडधार के पास मार्ग, नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग व यमुनापुल के पास अवरुद्ध है। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद है। बागेश्वर जिले में बारिश से 6 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।