सुल्तानपुर में कर्ज के बोझ से दबा युवक ट्रेन से कटा, मौत

सुल्तानपुर। जिले के गभाड़िया क्रॉसिंग के रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। थाना कोतवाली नगर के घोसियाना पलटू का पुरवा निवासी 35 वर्षीय इकबाल अहमद पुत्र हमीदुल्लाह का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना कोतवाली नगर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को आगे की विधिक कार्यवाही के लिए रेलवे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मौके पर जुटी भीड़ में दहशत और भय का माहौल रहा। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इकबाल अहमद पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि देनदारों द्वारा पैसे की वापसी को लेकर लगातार दबाव बनाए जाने से वह तनावग्रस्त था। परिजनों ने भी आशंका जताई कि इसी दबाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कर्ज तथा आत्महत्या के एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़़ा हदासा : टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें