‘BCCI के परिवार से कोई नहीं गया’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शहीद शुभम की पत्नी हुईं भावुक

ऐशान्या द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि BCCI को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का फैसला स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था। एशिया कप 2025 में आज (14 सितंबर, रविवार) भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर नाराजगी जताते हुए ऐशान्या ने देशवासियों से इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “बीसीसीआई को यह फैसला लेने से पहले उन 26 परिवारों के बारे में सोचना चाहिए था जिनके जवान ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए। उनकी शहादत का कोई मूल्य नहीं समझा जा रहा। शायद इसलिए क्योंकि बीसीसीआई के किसी सदस्य का बेटा या भाई सीमा पर शहीद नहीं हुआ। इसलिए न उनके अंदर भावनाएं हैं और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया। यहां तक कि क्रिकेटर भी खामोश हैं। उन्हें आगे आकर देश के लिए स्टैंड लेना चाहिए, लेकिन कोई आवाज नहीं उठा रहा। बीसीसीआई आपको बंदूक की नोक पर जाकर खेलने को मजबूर तो नहीं करेगा, फिर आप खुद क्यों नहीं इनकार कर सकते?”

ऐशान्या ने कहा कि अगर देशभक्ति सबसे ज्यादा किसी खेल में दिखती है तो वह क्रिकेट है, लेकिन फिर भी क्रिकेटर्स में से मुश्किल से कोई सामने आकर यह कहता है कि हम पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेंगे। “आप अपने पड़ोसी से झगड़ा कर लें तो महीनों बात नहीं करते, लेकिन जिस मुल्क ने आपके देश में घुसकर लोगों को मारा, आप उसी के साथ मैदान में उतरेंगे? इस मैच से जो भी पैसा आएगा वह पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों में जाएगा। वह देश आतंकवाद को बढ़ावा देता है, और हम उन्हें मजबूत कर रहे हैं।”

उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस मैच का पूरी तरह बहिष्कार करें। “मैच वाले दिन टीवी मत ऑन कीजिए, व्यूअरशिप मत बढ़ाइए, स्टेडियम मत जाइए। जब उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे तभी बदलाव आएगा। सरकार ने भी पहले कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होगा, लेकिन यह फैसला गलत है। पब्लिक को स्टैंड लेना होगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें