
Lucknow Airport : उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार (14 सितंबर) को एक चिंताजनक घटना हुई। दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर ही रुक गई, जिससे यात्रियों में भय फैल गया। शुक्र है कि अनुभवी कैप्टन ने समय रहते विमान को रोक दिया, जिससे 151 यात्रियों की जान बच गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी, डिंपल यादव भी मौजूद थीं।
सूत्रों के अनुसार, विमान ने रनवे पर भारी रफ्तार से यात्रा शुरू की थी, लेकिन हवा में उड़ान नहीं भर सकी। कैप्टन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक दिया। इस घटना से उपस्थित यात्री घबरा गए, किन्तु सभी सुरक्षित रहे। बाद में एयरलाइन ने सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा।
इससे पहले, सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से डायवर्ट किया गया। इस विमान में 170 से अधिक यात्री सवार थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, बल्कि तकनीकी समस्या के चलते यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया।
हवा में उड़ान के दौरान आई इन तकनीकी समस्याओं के कारण पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए विमान को सूरत से दुबई की बजाय अहमदाबाद में उतारा। एयरलाइंस ने तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की, ताकि सभी यात्री अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें। यात्रियों को किसी प्रकार की चोट या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
यह भी पढ़े : हरदोई : कब्जा छुड़ाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला, निशानदेही शुरू होते ही चले ईंट-पत्थर